खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच में पाकिस्तान में लोगों के द्वारा भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कूल पर 4.2 दर्ज हुई है। ये झटके खैबर-पख्तूनवा के आस-पास में लगे हैं। भूकंप का केंद्र यही इलाका बताया जा रहा है। नेशनल सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
एक हफ्ते पहले भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि इससे ही एक हफ्ते पहले सोमवार रात को पाकिस्तान में भूकंप से धरती कांप गई थी। रात को 09 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का उतरी क्षेत्र था। जहां हल्के से मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए थे।
इसलिए आते हैं भूकंप के झटके
पाकिस्तान और उसके आस-पास के इलाके भूकंप के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील हैं। यहां पर भारत और यूरेशियन प्लेट्स में टकराव के चलते भूकंपीय गतिविधियां सामान्य से ज्यादा होती हैं। इसी कारण से अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाई क्षेत्रों में समय-समय पर झटके आते रहते हैं। बीचे कुछ सालों में पाकिस्तान ने कई बार गंभीर तीव्रता के भूकंप झेले हैं इससे भारी नुकसान हुआ है।