खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के मोता सिंह नगर की कोठी नंबर 325 में रहने वाली महिला विनोद कुमारी दुग्गल का कुछ दिन मर्डर हुआ था। लूट की वारदात के चलते महिला का मर्डर किया गया था। ऐसे में इस मामले में आज पुलिस ने उसको ट्रेस कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 1 मई को उन्हें विनोद कुमारी दुग्गल के मर्डर की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच करने के लिए टीम बनाई गई और गुत्थी को सुलझाने का प्रयास शुरु किया गया।
एलपीयू का स्टूडेंट किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने 2 मई को बस अड्डा चौकी की पुलिस के द्वारा मर्डर की धारा 103(1) बी.एन.एस के अंतर्गत विशाखापटनम के 21 साल के कार्तिक के द्वारा किया गया था। आरोपी मूल तौर पर विशाखापटनम का रहने वाला है। जालंधर-फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में B.Tech का स्टूडेंट है। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले रेकी की थी इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया है।
लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए की हत्या
इस मामले पर बात करते हुए डीसीपी ने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ही घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी घर से 2 बैंगल,2 अंगूठी और 1 मोबाइल चुराकर फरार हो गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 1 लाख का एजुकेशन लोन लिया हुआ था। लोन की किश्तें चुकाने के लिए आरोपी ने पहली बार घटना को अंजाम दिया है। कार्तिक का पिछला कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। कार्तिक के पिता का निधन हो चुका है। घर में मां और बहन रहती हैं और वह खेती बाड़ी करते हैं। आरोपी पर एक लाख रुपये का एजुकेशन का खर्चा था। ऐसे में कार्तिक को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेगी। उनका कहना है कि पूछताछ में वह बड़े खुलासे कर सकता है।