खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीयों पर टेक्नॉलजी का प्रहार कर रहा है। वहां के हकर्स साइबर हमलों के जरिए अब आम इंसान को भी अपना शिकार बना रहे है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप "Transparent Tribe" एक खतरनाक मालवेयर के जरिए भारतीयों को फसा रहे है। इस मालवेयर का नाम CrimsonRAT बताया जा रहा है।
हैकिंग के दौरान आम लोगों को PDF सेन्ड की जाती है जो सरकारी Files जैसे दिखती है। मगर फिशिंग लिंक छुपे होते है। इन फ़ाइल्स में पहलगम से जुड़ी कुछ सुबजेट ऐड की होती है। जब कोई इसे ओपन करता है तो सिस्टम को उसी समय हैक कर लिया जाता है और लोगों की जानकारी को चुरा लिया जाता है।
अपनाए ये उपाय
अगर आप आने सिस्टम को हैक होने से बचना चाहते है तो इन उपायो का इस्तेमाल करें।
-Strong Password: सबसे पहले अपने पससवॉर्ड्स को चेंज कर के नया और स्ट्रांग पासवर्ड डालें। आजकल लोग काफी आसान कोड्स का इस्तेमाल करते है जैसे- 123456......, 00000। जिससे हकर्स आसानी से सिस्टम को हैक कर लेते है। एक और खास चीज को ध्यान में रखें की हर जगह अलग अलग पासवर्ड ही रखे। इससे आप काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।
-पब्लिक पलेसे पर कभी भी किसी और का WiFi इस्तेमाल न करें। ये भी जालसाजों की एक तकनीक होती है। अगर कभी इस्तेमाल कर भी रहे है तो बैंकिंग से जुड़े कोई काम न करें।
-कभी भी अनजान नंबर से ईमेल, कॉल या कोई भी विडियों कॉल को पिक न करें।
-अपने सिस्टम, ब्राउजर और सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करते रहे।
-अपने डिवाइस में Anti Virus Software का इस्तेमाल करें। ये आपके सिस्टम में हो रही गलत गतिविधियों को रोकेगा।
-VPN यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें इससे अकाउंट की सिक्योरिटी मजबूत होगी
बता दें कि पहलगम हमले के बाद से लगातार भारत पर पाकिस्तान के हकर्स हमला कर रहे है। इनमें आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइट, इसके साथ ही स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शामिल है।