खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के फरीदकोट जिले में रहने वाले पंजाबी गीतकार गुरसेवक सिंह बराड़ की मौत हो गई है। कोटकपूरा मुक्तसर रोड पर गांवा खारा के पास ट्रक से टक्कर के चलते मोटरसाइकिल पर सवार हुए गुरसेवक की जान चली गई है। पुलिस ने परिजनों का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
हादसे में गई जान
सामने आई जानकारी की मानें तो रविवार रात करीब 08.45 बजे हुआ। इस दौरान गुरसेवक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर कोटकपूरा से अपने गांव खोखर लौट रहे थे। जब वह गांव खारा के निकट बराड़ ढाबे के पास पहुंचे तो उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई है। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिससे उनकी मौत हो गई।
घर में पैसा कमाने के इकलौते थे साधन
गांव के पूर्व सरपंच ने कहा कि मृतक की पत्नी, बुजुर्ग पिता और बेटा था। उनकी मौत के कारण परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है क्योंकि वह घर में कमाने वाला इकलौता ही सदस्य था। वही अपने घर का पालन-पोषण कर रहा था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की अच्छे से जांच करके ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई भी करने की मांग की है।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
थाना सदर कोटकपूरा की पुलिस परिजनों के बयानों के अनुसार ही आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं मृतक सिंगर का शव पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भेज दिया है। जांच अधिकारी एएसआई गुरबीर सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस ने अब जांच भी शुरु कर दी है। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है।