खबरिस्तान नेटवर्क: किसानों ने 7 मई को रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था। अब इस ऐलान पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें किसानों को सखत धमकी देते हुए ट्वीट कर लिखा- पंजाब में सड़कें जाम करने या ट्रेनें रोकने या आम लोगों को परेशान करने और दैनिक गतिविधियों को बाधित करने की कोई भी घोषणा, धरना या हड़ताल .. जनता के खिलाफ मानी जाएगी.. सभी संगठनों और यूनियनों को ध्यान देना चाहिए कि विरोध करने के और भी तरीके हैं, सिर्फ लोगों को परेशान करना सही नहीं है.. अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.. पंजाब के मेहनती लोगों के हित में जारी है।
किसानों पर सरकार का अत्याचार
बता दें कि बीते दिन किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 7 मई को पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने के ऐलान किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की करोड़ों की जमीनों को सरकार के द्वारा कोड़ियों के भाव में खरीदा जा रहा है। जो किसान मुआवजे की मांग करते हैं उन किसानों पर अत्याचार किया जाता है। इसी वजह से केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए 7 मई को अमृतसर के देवीदासपुरा में 12 बजे रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है।
पुलिस ने दल्लेवाल को किया नजरबंद
वहीं दूसरी और पटियाला जिले में शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव से पहले पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को नजरबंद कर दिया है। पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह 4 बजे उनके फरीदकोट के घर पहुंचे। दल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव होकर इसकी जानकारी दी। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर 'जबरदस्ती विरोधी धरना' का आह्वान किया है। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को जबरन दबाया और किसान नेताओं को धोखे से हिरासत में लिया।