किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज आमरण अनशन का 34वां दिन है। डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार पंजाब सरकार को फटकार लगा रही है। पर अब डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट उनके सेहत की चिंता जता रहा है और उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करवाने की कोशिश कर रहा है, यह कैसी हमदर्दी है? उनके आदेशों को देखकर लग रहा है कि सरकार किसानों पर गोलियां चलाए। चलवाना चाहते हैं
केंद्र को नहीं दे रहा है निर्देश
डल्लेवाल ने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कोई आदेश नहीं दे रहा है और जानबूझकर इस मुद्दे को राज्य सरकार तक सीमित रखने की कोशिश कर रहा है। जबकि हमारी मांगे केंद्र सरकार से हैं। केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर संसद और सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की सिफारिशों को भी लागू नहीं कर रही है।
किसानों के हक के लिए आमरण अनशन पर हूं
उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो उसकी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से होती है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखकर लग रहा है, कि जैसे वे भी चाहते हैं कि सरकार किसानों पर गोलियां चलाए। वे अपनी इच्छा से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन पर किसी का दबाव नहीं है। वे किसानों को उनके हक दिलाने के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं।