35 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब सरकार अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जद्दोजेहद कर रही है। इसे लेकर एडीजीपी जसकरण सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम खन्नौरी बॉर्डर पहुंची है। इसी के साथ पटियाला रेजंज के डीआईजी मनदीप सिद्धू और एसएसपी नानक सिंह भी मौजूद हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं आदेश
किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल की सेहत को ध्यान रखते हुए अस्थाई अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा है। अगर ऐसा न हुआ है तो पंजाब के डीजीपी के खिलाफ अवमानना का केस चल सकता है।
कल डल्लेवाल और प्रशासन की बातचीत बेनतीजा रही
आपको बता दें कि कल प्रशासन ने किसान और डल्लेवाल से बातचीत की थी। पर दोनों के बीच यह बातचीत बेनतीजा रही। इस बातचीत के बाद डल्लेवाल ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह मोर्चे पर हमले की तैयारी में है। यह मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।