सुप्रीम कोर्ट ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल मदद दी जा रही है। पर ऐसे लग रहा है कि पंजाब सरकार ऐसा नहीं कर रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार कल रिपोर्ट पेश करे। बता दें कि डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं।
डल्लेवाल के साथ करेंगे बात
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- अगर वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो इसे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा। हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उसके बाद कोई आदेश देंगे। कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है।
बेहद नाजुक बनी हुई हालत
आपको बता दें कि समय-समय पर डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल का चैकअप करने आ रही है। पर बार-बार चैकअप करने आ रही टीम से वह ट्रीटमेंट नहीं करवा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत अभी भी बहुत नाजुक है। वहीं डल्लेवाल का कहना है कि केंद्र जब तक किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं करता तक वह अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
30 दिसंबर को पंजाब बंद
आंदोलन कर रहे किसान संगठन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बस–ट्रेनें बंद कराई जाएंगी। इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद कराए जाएंगे।