गुरु तेग बहादुर नगर स्थित गुरुद्वारा श्री नौंवी पातशाही दुख निवारण साहिब की पहली कमेटी को भंग कर दी गई है। श्री नौंवी पातशाही दुख निवारण साहिब में प्रधानगी को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस संबंध में जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा का कहना है कि उन्होंने खुद ही 5 अप्रैल वाली कमेटी को भंग कर दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
जगजीत सिंह गाबा ने बताया कि वह लंबे समय से गुरुघर की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी के नियमों के पृष्ठ संख्या 9 के खंड (ए) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्तमान प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि समिति सदस्य एवं कार्यकारी सदस्य अपनी जिम्मेदारी के अनुसार काम नहीं कर रहे थे तथा संगठन के अपेक्षित कार्यों में पर्याप्त रूप से भाग नहीं ले रहे थे।
इस निर्णय का उद्देश्य गुरुद्वारा साहिब और अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करना है। इससे गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता, गरिमा और निस्वार्थ सेवा जारी रहेगी। समिति के विघटन के बाद वे अपने अधीन समस्त कार्य सोसायटी के नियमों के अनुसार संचालित करेंगे। और यदि आवश्यक हुआ तो वे नए सलाहकार सदस्यों की नियुक्ति करके अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे।