खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में बस अड्डे के पास पड़ते इलाके मोता सिंह नगर की कोठी नंबर-325 में रहने वाली महिला के मर्डर केस को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। सुत्रों से मिली जानकारी की मानें तो महिला विनोद कुमारी दुग्गल का मर्डर 24 साल के एक विद्यार्थी ने किया था। यह विद्यार्थी मूल रुप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और जालंधर के फगवाड़ा में स्थित एक यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है।
आज पुलिस करेगी खुलासा
ऐसे में इस मर्डर केस को ट्रेस करने के लिए पिछले 2-3 दिन से लगातार बस अड्डा चौकी की पुलिस के अलावा कमिश्नरेट पुलिस की बाकी टीमें भी जांच में जुटी हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि आज कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी महिला के मर्डर केस को ट्रेस करने से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसमें बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
पति ने करवाई थी शिकायत दर्ज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ऐसे में उसकी गिरफ्तारी दिखाने के बाद उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस उसका रिमांड लेगी और पूछताछ करेगी। इस संबंध में 2 मई को पुलिस के द्वारा हत्या की धारा 103 (1) बी.एन.एस के अंतर्गत 73 नंबर एफ.आई.आर थाना डिवीजन नंबर-6 मॉडल टाउन में दर्ज कर ली गई थी। यह मामला मृतक महिला विनोद कुमारी के पति भीमसेन दुग्गल के बयानों पर दर्ज किया गया था। जब यह वारदात हुई थी उसके पिता घर में मौजूद नहीं थे। ऐसे में करीब 2 घंटे के बाद 2 बजे वह घर वापिस आए और उन्होंने देखा कि पत्नी विनोद कुमारी घर में मृतक हालत में पड़ी हुई थी। महिला के हाथ से सोने की अंगूठियां, बाजुओं में पहने हुए सोने के कड़े तथा मोबाइल फोन भी गायब हो गया था।