खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब में बस से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। इसके अनुसार पंजाब में 20 से 22 मई तक पनबस-पी.आर.टी.सी. बंद रहने वाली है। बता दें कि पनबस-पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने सरकार के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। इसकी वजह से इन दिनों में बसें बंद रहने वाली हैं। जिस कारण अब यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
15 मई से रैलियों का सिलसिला शुरू
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पुतला दहन और विरोध रैलियों का सिलसिला 15 मई से शुरू होगा। इसके साथ ही वे हर दिन अलग अलग शहरों में बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वक्ताओं का कहना है कि सरकार महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा की सुविधा दे रही है। मगर विभाग को पैसा नहीं दें रही जिस कारण स्पेयर पार्ट्स खरीदने में दिक्कत आ रही है।
समय पर नहीं मिल रहा वेतन
बता दें कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण वे विरोध कर रहे है। यूनियन नेताओं का कहना है कि बार-बार बैठकों के माध्यम से उन्हें आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन मांगों को लागू करने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस चक्का जाम के दौरान परिवहन मंत्री समेत विभिन्न मंत्रियों के घरों का घेराव भी किया जाएगा।