खबरिस्तान नेटवर्क। माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने एक बार फिर जम्मू-टाटानगर और जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जम्मूतवी स्टेशन तक शुरू कर दिया है। अभी ये ट्रेनें केवल अमृतसर स्टेशन तक ही जाती हैं। जम्मू डिवीजन के जम्मू यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का मार्ग पहले ही बदल दिया गया था।
सिर्फ अमृतसर तक ही चल रही थीं ट्रेनें
लेकिन अब फिर करीब साढ़े पांच महीने बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब दोनों ट्रेनें जम्मूतवी तक चलाई जा रही हैं। जम्मू संभाग में री-मॉडलिंग के चलते रेलवे ने 16 नवंबर 2024 से ट्रेन संख्या 18309-10 (संबलपुर एक्सप्रेस) और 18101-02 (टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस) का रूट बदल दिया था। इसके बाद ये ट्रेनें सिर्फ अमृतसर तक ही चल रही थीं।
ट्रेन अमृतसर से आगे नहीं जा रही थी, इसलिए यात्रियों को जम्मू पहुंचने के लिए अमृतसर से ट्रेन बदलनी पड़ती थी। रीमॉडलिंग का काम पूरा होते ही रेलवे ने अब इन दोनों ट्रेनों को दोबारा जम्मूतवी स्टेशन तक चलाना शुरू कर दिया है। संबलपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस सप्ताह में अलग-अलग दिन चलती हैं।
अब यात्रियों को ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं
बता दें कि संबलपुर एक्सप्रेस एक दिन चलती है और टाटानगर एक्सप्रेस दूसरे दिन चलती है। ये दोनों ट्रेनें सुबह 5:12 बजे और रात 10:10 बजे दो मिनट के लिए सोनीपत स्टेशन पर रुकती हैं। अब ये ट्रेनें जम्मू तक चलेंगी, इसलिए यात्रियों को अमृतसर से आगे जाने के लिए ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।