अगर इस नवरात्रों में आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे है तो आपको ये काम घर से करके जाना चाहिए। दरअसल, इन दिनों वैष्णो देवी में काफी भीड़ है और आने वाले दिनों में ये और बढ़ेगी। इस लिए माता के दर्शन के लिए जाने से पहले घर से यह काम कर के जाएं , इससेंआप आसानी से माता के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही आपको यहां रहने और जाने में भी बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। तो आइए जानते हैं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ऑनलाइन सेवाएं के बारे में जिनकी मदद से ये यात्रा आसान हो सकती है।
वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने के दो तरीके हैं। पहला- आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग
- वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर करने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको हेलीकॉप्टर सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।
- हेलीकॉप्टर सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे Description पूछा जाएगा, जिसे आपको भरना होगा।
- जानकारी भरने के बाद आप कटरा से सांझीछत जाना चाहते या फिर राउंड ट्रिप (आना-जाना) करना चाहते हैं, तो उसका भी आपको Description भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करना होगा और पेमेंट करते ही आपके फोन नंबर या मेल पर ई-टिकट भेज दिया जाता है।
ऑफलाइन बुकिंग
कटरा स्थित हेली-टिकट काउंटर पर जाकर आप ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए कीमत
अगर आप कटरा से सांझीछत जाना चाहते हैं और वापस हेलीकॉप्टर से नहीं आना चाहते हैं, तो प्राप्ति व्यक्ति 2100 किराया होता है। अगर आप आना-जाना दोनों तरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो टिकट 4200 रुपए प्रति व्यक्ति होता है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कोई टिकट नहीं लगता है।
भवन तक बैटरी रिक्शा और भैरव के लिए रोपवे कैसे बुक करें
- Online.maavaishnodevi.org पर जाना होगा और यहां पर Travel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद इसमें चुनाव करें Helicopter, Battery Car और Ropeway में से किसी एक पर।
- मान लें कि आपने Battery Car का चुनाव किया है तो इसमें उन लोगों को नाम और उम्र लिखें जिन्हें जाना है। ध्यान दें कि आपको अर्धकुमारी से भवन के लिए बैटरी कार मिलेगी। यहां तक आपको खुद जाना होगा।
- इसके बाद आप भवन से भैरव बाबा के लिए रोपवे बुक (vaishno devi ropeway) बुक कर सकते हैं। इसमें आपको बस लोगों के नाम, नंबर और पैसे भरकर टिकट बुक कर लेनी है।
- साथ ही आपको बता दें कि यह सब बुकिंग आपको यात्रा की तारीख से ज्यादा से ज्यादा 60 दिन और कम से कम 4 दिन दिन पहले करनी होगी।