नए साल के आगमन पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर श्राइन बोर्ड व्यवस्था बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच 31 दिसंबर को भीड़ पर नियंत्रण करने को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी यात्रा करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को विशेष स्टीकर युक्त आरएफआईडी यात्रा कार्ड उपलब्ध करवाएगा।
94.35 लाख श्रद्धालु मां के चरणों में लगा चुके हाजिरी
सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग(Shrine Board Anshul Garg) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नए साल पर आरएफआईड़ी कार्ड पर एक स्टीकर लगाया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि कार्ड नया है या पुराना। इस साल शुक्रवार तक 94.35 लाख श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब तीन लाख ज्यादा है।
इस साल श्रद्धालुओं की संख्या मे बढ़ोतरी से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने को जाने के लिए अलग से स्कॉई वॉक बनाया गया है। इसमें भवन में थोड़े से हिस्से में आने व जाने का रास्ता अलग कर दिया गया है, ताकि भवन में भीड़ इकट्ठी न हो और भक्त आसानी से मां के चरणों मे हाजिरी लगा सकें।
बिना कार्ड के नहीं कर पाएगा यात्रा
अंशुल गर्ग ने बताया कि 31 दिसंबर को जुटने वाली भीड़ में यात्रा कार्ड की जांच बार कोड मशीन द्वारा की जाएगी। एंट्री द्वार दर्शनी ड्योढ़ी के साथ ही नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलिपैड सहित बाणगंगा क्षेत्र, अर्द्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र, सांझी छत, हिमकोटि आदि स्थानों पर भी श्राइन बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी मशीन से जांच करेंगे। बिना आरएफआईडी यात्रा कार्ड के कोई भी मां वैष्णो देवी की यात्रा न कर पाएगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रहेंगे पुख्ता इंतजाम
आगे उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर कई तरह के पुख्ता प्रबंध श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए हैं। इनमें कटड़ा से लेकर भवन तक एरिया को 6 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी डिप्टी सीईओ श्राइन बोर्ड अधिकारी के पास रहेगी। वहीं, मां वैष्णो देवी भवन परिसर के 500 मीटर के एरिया को 5 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक 100 मीटर के सेक्टर की जिम्मेदारी श्राइन बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सुरक्षा बलों के अधिकारी व जवानों के पास रहेगी।
साथ में उन्होंने बताया प्रतिदिन 50000 से अधिक श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान नहीं कर पाएंगे और उन्हे कटड़ा में रोका जाएगा। मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्ग सहित कटड़ा में सिक्युरिटी फोर्स के साथ ही पुलिस विभाग को भी तैनात किया गया है। दूसरी ओर ड्रोन द्वारा भी कटड़ा सहित भवन मार्ग पर निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही मां वैष्णो देवी भवन पर वही श्रद्धालु रुक सकेंगे जिनके पास अग्रिम बुकिंग होगी।
हेलिकॉप्टर, बैटरी व रोपवे केबल की ऑनलाइन बुकिंग फुल
वही 2 जनवरी तक हेलिकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा के साथ भवन पर रहने को लेकर सभी तरह के कमरे तथा डॉरमेट्री बेड आदि की ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह से फूल है। हालांकि तत्काल सेवा प्राप्त करने के लिए दिव्यांग, मरीज या फिर बुजुर्ग श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के बस स्टैंड के पास निहारिका कांप्लेक्स कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
रोपवे केबल, कार सेवा का लाभ ले सकेंगे श्रद्धालु
भैरो घाटी के लिए प्रतिदिन 1200 टिकट ऑनलाइन हो रही हैं। श्राइन बोर्ड आगामी नववर्ष पर 1 जनवरी 2024 से यह कोटा बढ़ाकर 2000 प्रतिदिन करने जा रहा है। वहीं, आगामी पवित्र चैत्र नवरात्र पर श्राइन बोर्ड रोपवे केबल कार का प्रतिदिन का कोटा 5000 किया जाएगा।जिसके कारण अधिक से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करवा कर रोपवे केबल कार सेवा का लाभ ले सकें।
कोविड को ध्यान में रखते हुए दूरी बनाए रखें
वही कोविड के एक बार फिर से मामले सामने आने के बाद अभी तक सरकार द्वारा कोई एसओपी जारी नही की गई है, लेकिन श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाए रखें।