ख़बरिस्तान नेटवर्क : होशियारपुर के मुकेरियां में तलवाड़ा रोड पर एक प्राइवेट बस अचानक आग लग गई। जैसे ही इस बारे में सवारियों को पता चला तो हड़कंप मच गया और उन्होंने चलती बस से छलांग लगा दी। बस से छलांग लगाते हुए सवारियों की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
बताया जा रहा है कि बस मुकेरियां से तलवाड़ा जा रही थी। इसी दौरान ही बस के इंजन में अचानक स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग होने के बाद सवारियां घबरा गई। जब बस से धुआं निकलना शुरू हुआ तो महिलाओं ने उससे छलांग लगानी शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं स्पार्किंग के बाद बस ड्राइवर ने बस को रोक दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। पर चलती बस से सवारियों की छलांग लगाते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।