ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली के जैतपुर इलाके में रक्षाबंधन वाले दिन भारी बारिश के कारण घर की दीवार गिर गई है। दीवार गिरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। वहीं घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक और घायल व्यक्ति हाशिबुल का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है।
मृतकों में 2 बच्चियां भी शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शबीबुल (30 साल), रबीबुल (30 साल), मुत्तु अली (45 साल), रुबीना (25 साल), डॉली (25 साल), रुखसाना (6 साल) और 7 साल हसीना के रुप में हुई है। यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ है। क्योंकि दीवार पर दबाव बढ़ गया था और वह गिर गई।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
घर की दीवार गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। उन्होंने हादसे वाली जगह से मलबा हटाना शुरू किया और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई और वह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।