माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आ रही है। धुंध और मरम्मत कार्य के कारण जम्मू आने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने जम्मू आने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू रेलवे स्टेशन पर 8 जनवरी से ट्रैक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो जाएगा, जिसके चलते दिन में कोई भी ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच सकेगी। इसके चलते रेल यात्रियों को 8 से 14 जनवरी तक अपना समय बदलना होगा। इस बीच 30 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें से 7 पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ पंजाब, दिल्ली या अंबाला से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें
1. हेमकुट एक्सप्रेस
2. शालीमार एक्सप्रेस
3. टाटामुरी एक्सप्रेस
4. कालका-कटरा एक्सप्रेस
5. दुरंतो एक्सप्रेस
देर से आने वाली ट्रेनें:
1. श्री शक्ति एक्सप्रेस (2 घंटे देरी से)
2. राजधानी एक्सप्रेस (5 घंटे देरी से)
3. शालीमार एक्सप्रेस (3 घंटे देरी से)
4. उत्तर संपर्क क्रांति (3 घंटे देर से)
5. जम्मू मेल (4 घंटे देरी से)
6. सियालदह एक्सप्रेस (4 घंटे लेट)
7. गाज़ीपुर कटरा एक्सप्रेस (4 घंटे देरी से)
8. पूजा एक्सप्रेस (7 घंटे देरी से)