खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू में इन दिनों नया जम्मू मंडल बन रहा है। इसके चलते जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के रीडिवेल्पमेंट का काम चल रहा है। काम के चलते फिरोजपुर मंडल ने जालंधर से जम्मू जाने वाली 7 ट्रेनें रद्द कर दी है। आपको बता दें कि इस निर्माण काम के चलते यात्रियों को भारी परेशानी भी हो रही है क्योंकि ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि काफी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल 2025 तक ट्रेनें बंद रहेंगी। इसके कारण जम्मू से पंजाब के बीच आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। खासतौर पर जो भक्त नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे हैं।
रद्द हुई ट्रेनों के नाम
कानपुर सेंट्रल जम्मू तवी (12469) 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी, जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल (12470) 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी, बरौनी जम्मूतवी (14691) 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी, योग नगरी ऋषिकेश जम्मूतवी (14605) 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी, ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी (14606) 27 अप्रैल तक रद्द रहेगी, दिल्ली सराए रोहिल्ला जम्मूतवी (12265) 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी, जम्मूतवी सराए रोहिल्ला (12260) 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह अपनी यात्रा इस अनुसार ही तय करें। अन्य किसी जरुरी जानकारी के लिए वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।