खबरिस्तान नेटवर्क: वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इसका ऐलान खुद प्रशासन ने किया है।
उदयपुर-कटरा से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
प्रशासन ने बताया कि उदयपुर कटरा से स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 09603 है वो चलाई जाएगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी में से रवाना होकर राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मंडल बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, रेनवाल, रिंगस जंक्शन, सीकर जंक्शन, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारु जंक्शन, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, जम्मू तवी के जरिए श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा में पहुंचेगी।
9 अप्रैल से होगी शुरु
इस ट्रेन का नंबर 09603 है जो कि 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से लेकर कटरा में पहुंचेगी। वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 09604 10 अप्रैल से लेकर 26 जून तक कटरा में से चलकर उदयपुर सिटी स्टेशन में पहुंचेगी।
ऐसा रहेगा ट्रेन का शैड्यूल
यह ट्रेन हर बुधवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से 1:50 पर रवाना होगी और अगली सुबह 06:35 पर कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ऐसे ही वापसी में ट्रेन हर गुरुवार को कटरा से सुबह 10:50 बजे निकलकर अगले दिन दोपहर में 1:55 पर उदयपुर सिटी स्टेशन में पहुंचेगी।