इंदौर में मालवा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, ट्रेन के एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा । जिसे समय रहते बुझा लिया गया। जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। रेल एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि ट्रेन अगर अपनी पूरी रफ्तार में दौड़ रही होती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
राजेंद्र नगर स्टेशन के पास हुआ हादसा
दरअसल, मालवा एक्सप्रैस ट्रेन, जोकि महू-इंदौर से वैष्णोदेवी कटरा (जम्मू) जाती है। आज सुबह महु से इंदौर के लिए निकली थी, लेकिन राजेंद्र नगर राजेंद्र नगर स्टेशन के पास ट्रेन के पहुंचते ही कोच के नीचे पहियों में अचानक चिंगारी उठी और धुआं पैदा होने लगा। इस दौरान यात्रियों में समय हड़कंप मच गया।
घटना का वीडियो आया सामने
इसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को रोका गया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने धुएं पर काबू पा लिया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन के कोच के नीचे से भारी धुएं का गुब्बार निकल रहा है।
लापरवाही से हुई घटना
रेल एक्सपर्ट्स नागेश नामजोशी ने बताया कि यह घटना मेंटेनेंस में लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेन की गति अधिक होती और एक पहिया रिस्पॉन्ड नहीं करता, तो कोच पलटने का खतरा उत्पन्न हो सकता था। उन्होंने आगाह किया कि अगर ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहीं, तो रेलवे अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना होगा। इस घटना के बारे में रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पहिए जाम होने पर स्पार्किंग होती है, जो सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि राऊ के स्टेशन मास्टर ने स्थिति को देखा और ब्रेक को रिलीज करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया। उनका कहना था कि इसमें कोई लापरवाही नहीं थी और ट्रेन को 10 मिनट से अधिक नहीं रोका गया।