देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है जहां मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन डिरेल हो गया। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलवे लाइन के बीच इंजन के कुल 6 चक्के पटरी से नीचे उतर गए हैं।
मुजफ्फरपुर स्टेशन से पहले हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा मुजफ्फरपुर स्टेशन से महज कुछ दूरी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सूचना के बाद मौके पर ART की टीम ने पहुंचते ही बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने का काम किया। घटना की जानकारी सोनपुर रेल मंडल को दे दी गई है।
शनिवार रात की है घटना
घटना शनिवार की रात 8.31 की है। जिसके कारण 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस जंक्शन से रात 9.15 के बदले 10.16 बजे रवाना हुई। बताया जा रहा कि इंजन पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के साथ आया था। इस ट्रेन के रैक शाम में प्लेटफार्म 4 पर लगा दिए गए।
इस कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा कि इंजन पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के साथ आया था। इस ट्रेन के रैक शाम में प्लेटफार्म 4 पर लगा दिए गए थे। वहां से वापस इंजन को मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन से जोड़ना था। इंजन सैलून साइडिंग से चंद्रालोक चौक की ओर बढ़ा। इसी दाैरान भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जंक्शन पर आ रही थी। इस कारण इंजन काे सिग्नल नहीं दिया गया। पॉइंट मैन बॉबी कुमार ने लोको पायलट काे इशारा किया। सिग्नल नहीं मिलने के कारण पॉइंट नहीं बन सका। इस दाैरान सिग्नल काे तोड़ते हुए लाेकाे पायलट ने इंजन बढ़ा दिया। जिसके बाद ट्रेन के 6 चक्के पटरी से उतर गए।
लापरवाही बरतने वालों पर होगा एक्शन
डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि शंटिंग के दाैरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इंजन पटरी से उतर गया। सिग्नल तोड़ने से घटना घटी है। लोको पायलट और पॉइंट मैन की भूमिका संदेह के घेरे में है। दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा है। मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हफ्ते में दूसरा हादसा
बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक हफ्ते के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ हुआ। अभी दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्टेशन के कुछ दूरी पहले एक मालगाड़ी की 6 डिब्बे डिरेल हो गए थे। भिलाई से मुजफ्फरपुर आई मालगाड़ी नारायणपुर स्टेशन पर शंटिंग में लगाई जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ है।