देश में ट्रेनों के डिरेल होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला अब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से सामने आया है। जहां मालगाड़ी के 5 डिब्बे डिरेल हो हए हैं। यह हादसा सुबह-सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ है। हादसे में किसी के हताहत कोई सूचना नहीं है।
ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
घटना के बारे में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन के CPRO ने बताया कि ट्रेन डिरेल की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रेलवे के आधिकारी पहुंच गए हैं। ट्रैक को सुचारू रूप से चलाने में करने की कोशिश की जा रही है। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।
पिछले महीने भी डिरेल हुई थी मालगाड़ी
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। हादसा मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कुमेदरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मालगाड़ी एनजीपी से कटिहार जा रही थी।
जून महीने में भी हुआ ट्रेन हादसा
वहीं जून में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में पांच लोगों की जा गई थी। दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।