खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट जारी हो गया है। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के कई जेलों में आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी की मानें तो इन जेलों में खास तौर पर श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट भलवल जेल निशाने पर है।
कई जिलों में जारी हुआ हाई अलर्ट
खुफिया एंजेसियों की सूचना के बाद जेलों में अलर्ट भी जारी हो गया है। आपको बता दें कि इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल खुंखार आतंकी और उनके मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर बंद है। इसी वजह से जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन जेलों में हमले के कारण कैद आंतकियों को छुड़ाने की साजिश लग रही है। सेंट्रल जेल सीएसएफ की कमान में हैं। उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतकियों की ये बड़ी साजिश है।
मौत के घाट उतारे टूरिस्ट
पहलगाम में आंतिकयों का धर्म पूछ-पूछ कर टूरिस्टों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पुलिस और सरकार अलर्ट पर है। अब खुफियां एजेंसियों से जेलों पर हमले की सूचना मिलने के बाद सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि हमले के कारण जेल में बंद खुंखार आंतकियों को छुड़ाना होगा।
आंतकियों को खाने पहुंचाने वाले युवक की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक गांव में बीते दिन युवक का शव मिला है। युवक के बारे में बताया जा रहा कि उसने आंतकियों तक खाना पहुंचाया था। इतना ही नहीं उसने आतंकियों को छुपने की जगह भी दी थी। वह सुरक्षा बलों को उस जगह पर ले गया था। इसी बीच उसकी मौत हो गई हालांकि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। आपको बता दें कि पूछताछ के दौरान इम्तियाज अहमद ने तंगीमार्ग जंगल में छिपे हुए आतंकवादियों को खाना और रसद देने की बात स्वीकार की थी। साथ ही वो सुरक्षा बलों को वहां पर भी ले जाने के लिए राजी हो गया था। जहां पर आतंकी छिपे हुए थे। कल रविवार की सुबह जब इम्तियाज पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को लेकर घटनास्थल की ओर जा रही थी तो उसने भागने की कोशिश की और विश्वा नदी में कूद गया। नदी का बहाव काफी ज्यादा था ऐसे में वह बच नहीं पाया और डूब गया। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है।