पंजाब के पुलिस स्टेशनों में हो रहे आतंकी हमलों के बाद पुलिस ने अब नया फैसला लिया है। चंडीगढ़ पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। गेटों पर उन्होंने रेत की बोरियां रख दी हैं। इसके अलावा संतरियों के लिए खास चौकियां भी बनाई हैं। रात में पुलिस अधिकारिया ज्यादा सतर्क रह रहे हैं। पुलिस थाने के आस-पास घूमने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस स्टेशनों पर हुए 6 बड़े हमले
गौरतलब है कि 25 दिनों में पंजाब के अलग-अलग राज्यों में पुलिस स्टेशनों पर 6 बड़े हमले हो गए हैं। यह हमले आतंकियों ने बम फेंक कर किए हैं। ऐसे में इन सब हमलों के चलते मोहाली के पास वाले पुलिस स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ गई है। रात में थाने के आस-पास जवान भी तैनात किए गए हैं। सीनियर अधिकारी संतरी के अलावा बाकी कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर रहने के आदेश दिए हैं। पीसीआर कर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नजर रखेंगे।
वाहन चालकों से भी होगी पूछताछ
सुत्रों के अनुसार, रात के समय पुलिस ने अब थाने के आस-पास दोपहिया वाहन चालकों को रोककर पूछने का आदेश भी दिया है। थाने पर हुए हमले के कारण आईबी और एनआईए भी अलर्ट हो गए हैं। पंजाब पुलिस ने शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि भी की है कि इसमें पाकिस्तानी एजेंसी आईसी और खालिस्तानी आतंक संगठन बब्बर खालसा , खालिस्तान टाइगर फोर्स और बाकी संगठनों का हाथ है।