हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक मकान में खतरनाक ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हो चुका है। घायल व्यक्ति का इलाज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मकान में एक के बाद एक दो धमाके हुए हैं। दोनों धमाके इतने खतरनाक थे कि अंदर लगी फर्श की टाइलें भी उखड़ गई थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम समय पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
नहीं पता लगा ब्लास्ट का कारण
झज्जर एफएसएस यूनिट के साथ एक्सप्लोजन और कैमिकल एनालिसिस के लिए भी एक्सपर्ट्स को बुलाया गया था। राहत एवं बचाव दल को मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर जाना पड़ा। बहादुरगढ़ के डीसीपी का कहना है कि वह घटना की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं लेकिन अभी तक ब्लास्ट का कारण नहीं पता लग पाया है। ये ब्लास्ट किसी ने ट्रिगर किया है या इंटरनल फैमिली में कोई मैटर हुआ है इसकी जांच की जा रही है।
मौके पर 4 लोगों की मौत
घटना की सूचना पुलिस को जैसे मिली उन्होंने समय पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार, घर में 5-6 लोग रहते थे। हरपाल सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार की मौके पर मौत हो गई है। वहीं गंभीर रुप से घायल हरपाल सिंह का इलाज पीजीआई के रोहतक में चल रहा है।
गैस सिलेंडर से नहीं हुआ धमाका
शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता लग गया है कि यह गैस सिलेंडर का ब्लास्ट नहीं था हालांकि एसी के इंटरनल यूनिट को नुकसान पहुंचा है लेकिन अभी भी टेक्निकल जांच की जरुरत है। पुलिस अभी भी सारे मामले को जांच कर रही है कि धमाका एसी के कारण हुआ है या फिर कोई अन्य विस्फोटक सामग्री के कारण। जांच के लिए विस्फोटक विशेषज्ञों की मानें तो पूरी घटनाक्रम को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।