चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने फाइनल मैच के दिन कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसमें जश्न में पटाखे जलाने पर, बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाना, तेज संगीत बजाना, जुलूस पर रोक लगाना और एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया गया है।
पीएम मोदी भी देखने जाएंगे मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
लगातार 10 जीत के साथ भारत पहुंचा है फाइनल में
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे विश्वकप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल मैच में जगह बनाई है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहुंचा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी है।
20 साल बाद दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने
यह मैच इसलिए भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। तब भारतीय टीम की कमान दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी। कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे