ऑस्ट्रेलिया 6वीं बार बना वर्ल्ड चैंपियन,
टूटे 140 करोड़ भारतीयों के दिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं भारत तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गया। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में पहली बार ट्रॉपी पर कब्जा किया था। फिर 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस बार चैम्पियन बनी टीम पर खूब पैसों की बारिश हुई। आइए जानते हैं कि फाइनल मुकाबला जीतने और हारने वाली टीम के खाते में इनाम के तौर पर कितने पैसे आए-
ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया को 33 करोड़ रुपए का चेक दिया जाएगा। वहीं हारने वाली भारतीय टीम को 16.65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ये इनामी राशि पिछले आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में ज्यादा है। बता दें कि पिछली बार आईसीसी ने कुल 70 करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर लगाई थी। वर्ल्ड कप 2019 की विजेता इंग्लैंड टीम को करीब 28 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि उप विजेता रही न्यूजीलैंड टीम को 14 करोड़ रुपए मिले थे।
पाकिस्तान समेत इन टीमों को मिले इतने रुपए
वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपए मिलेंगे।
बता दें टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये रखा था, जिसके अनुसार विजेता बनने वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की थी, जबकि फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपए मिलेंगे।
'ICC World Cup','IND vs AUS','World Champion'