चंडीगढ़ साइबर सेल की टीम ने गैंगस्टरों और गन कल्चर प्रमोट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिए हैं। पुलिस ने करीब 1900 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह कार्रवाई की है। पुलिस इन अकाउंट्स को बंद करने का सिर्फ एक लक्ष्य है अपराधों को कम करना है।
गैंगस्टरों से प्रभावित थे ये अकाउंट्स
चंडीगढ़ पुलिस ने जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन लिया है, यह गैंगस्टरों से काफी प्रभावित थे। सोशल मीडिया पर अक्सर भड़काऊ या फिर गन कल्चर को प्रमोट करने वाली वीडियो शेयर करते थे ताकि इलाके में अपना रौब जमा सके। हाल ही में चंडीगढ़ में कई घटनाओं में गैंगस्टरों का हाथ देखा गया है। इसी को रोकने के लिए यह कमद उठाए जा रहे हैं।
युवाओं को अपराध से बचाने की कोशिश
पंजाब और चंडीगढ़ में गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपराध और नशे की ओर आकर्षित कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने इस खतरे को देखते हुए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है ताकि युवा पीढ़ी को गैंगस्टरों के चंगुल से बचाया जा सके।
डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा की जा रही है
चंडीगढ़ के साइबर ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी सेंटर ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई है। यह केंद्र साइबर अपराधियों और गैंगस्टरों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखता है और उन्हें समय रहते रोकने का काम करता है। इस सेंटर का उद्देश्य न केवल अपराधियों को पकड़ना है बल्कि सरकारी डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है।