जयपुर में आज सुबह ही एक बड़ा हादसा हो गया है। अजमेर रोड पर सीएनजी गैस से भरे हुए टैंकर में ब्लास्ट हो गया है। यह ब्लास्ट इतनी तेजी से हुआ कि इसके आस-पास खड़े सारे वाहन ब्लास्ट की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि यह हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है। अभी हादसे में कई लोगों के जलने की खबर भी सामने आई है।
5 लोगों की गई जान 35 हुए घायल
हादसे में अभी तक 5 लोगों की जान चली गई है। वहीं 35 लोग गंभीर तौर पर घायल भी हो गए हैं। 30 से ज्यादा वाहन धमाके की चपेट में आए हैं। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर आ गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक इस पर काबू नहीं हुआ है। आसमान भी काले धुएं से भर चुका है जो कई किलोमीटर तक दिखाई भी दे रहा है।
आग की चपेट में आई पास में खड़ी बस
सामने आई जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5.30 बजे भांकरोटा के पास दो ट्रक भिड़े थे। इस दौरान सीएनजी टैंक में जोर से धमाका हुआ। धमाका होने के बाद उसमें आग लग गई। ब्लास्ट में आस-पास रखी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। इसके अलावा सवारियों से भरी बस भी इस हादसे में शामिल थी। बस में बैठे कुछ लोग तो समय से नीचे आ गए लेकिन कुछ लोग आग में बुरी तरह से जल गए हैं।
नहीं निकल पाए बाहर
जयपुर अजमेर रोड के पेट्रोल पंप पर हुए इस हादसे के कारण हाइवे पर वाहन भी डायवर्ट हुए। जिस जगह पर हादसा हुआ आस-पास के निजी स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई। इस हादसे में 40 गाड़ियों को आग भी लगी है उनमें से कुछ गाड़ियां ऐसी भी थी जिसमें से लोग बाहर निकल नहीं पाए।