देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है। राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा के गांव नांदसी स्थित बूथ पर फिर से वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। जानकाारी मुताबिक सुबह 11 बजे तक 41.03% मतदान हुआ है।
बता दें कि 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर मतदान हुआ था। मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन जमा कराने के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान पोलिंग ऑफिसर से इस बूथ से संबंधित वोटर रजिस्टर गुम हो गया। इसी के चलते निर्वाचन विभाग ने दोबारा मतदान के आदेश जारी किए। 26 अप्रैल को इस बूथ पर 753 में से 395 वोट पड़े थे। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 12 पर 19 अप्रैल को पह पहले चरण में और 13 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। जो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत से कम रहा। पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी। इस बार 59.65% मतदान हुआ। वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई।