राजस्थान के दौसा में रविवार रात यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए।
हादसा नेशनल हाईवे पर दौसा के पास हुआ। हादसे के समय बस हरिद्वार से जयपुर जा रही थी। मौके पर पहुंची टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।
रेलवे ट्रैक पर गिरी बस
बस में घायलों की मानें तो ड्राइवर बस को गलत ढंग से चला रहा था। जिसके लिए लोगों ने उसे कई बार टोका, लेकिन ड्राइवर ने उनकी ना सुनी। इसी बीच दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज के पास बस पहुंची तो ड्राइवर ने बस को रेलवे के किनारे दीवार पर चढ़ा दिया। जिसके बाद बस पलट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी।
घायल यात्री जयपुर रेफर
थाना अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया है और 7 को जयपुर रेफर किया गया है। एसीपी ने बताया कि अभी तक पता नहीं लगा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था या नींद लगने से यह हादसा हुआ।