शनिवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस के एक ट्रॉली से टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए। सुबह करीब पांच बजे अपने गांव लांबा डाबरा और कटारों का खेड़ा से सांवलियाजी और शनि महाराज के दर्शन के लिए निकले 41 यात्रियों के समूह से भरी एक बस सोहागपुर में एक ट्रॉले से टकरा गई।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
प्रतापगढ़ जिले के कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब सत्रह लोग घायल हैं। पूरी मेडिकल टीम उनके इलाज में लगी हुई है। उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ( एसपी) ने घायल लोगों से मुलाकात की है। अधिक जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।
ओवरटेक करते समय पलटी गाड़ी
घायलों के इलाज के साथ ही गांव से बड़ी संख्या में पहुंचे उनके परिजन भी अस्पताल में जुटे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं। गांव के सरपंच जीवनलाल ने बताया, हम लोग सुबह करीब 4.30 बजे 41 लोगों के साथ दर्शन के लिए गांव से निकले थे, लेकिन गांव से कुछ किलोमीटर दूर जाने के बाद नेशनल हाईवे 56 पर मुख्य सड़क पर एक खराब ट्रॉली को ओवरटेक करते वक्त हमारी गाड़ी पलट गई। बस ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हम सरकार से अपील करते हैं कि इन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।