राजस्थान में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह गैंगस्टरों और सरकार के खिलाफ भड़क गए। बलकौर सिंह ने लिखा कि गैंगस्टरों पर नकेल कसने की जगह सरकार जब तक उन्हें शह मदद जेलों में इंटरव्यू और सिक्योरिटी सहित गाड़ियों के काफिले जैसे शाही सुविधाएं देती रहेगी इस अंधेरगर्दी में लोगों के घरों के चिराग इसी तरह बुझते रहेंगे।
बलकौर सिंह ने कहा कि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है। मेरी लड़ाई मेरे बेटे शुभदीप के इंसाफ के लिए तो है ही, लेकिन गैंगस्टरों-सियासी गठजोड़ को जड़ से खत्म करके बाकी घरों के चिराग बचाने के लिए भी है।
राजपूत आफ इंडिया ने बलकौर को टैग की पोस्ट
बलकौर सिंह की पोस्ट पर राजपूत आफ इंडिया ने टैग करके लिखा जानना चाहेंगे कि ये अपराधी बेखौफ क्यों है, क्योंकि हम जातियों में बंटे हुए है। जब इसी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया तो हम बोले कि लारेंस बिश्नोई गैंग देशभक्त है, खालिस्तानियों का सफाया कर रही है। जब राजू ठेहट को मारा तब बोले कि अपराधियों को मारा है क्या गलत किया। अब इनके हाथ इतने खुल गए हैं कि खुले आम सामाजिक कार्यकर्ता और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी।
अब भी प्रशासन पर मिलकर दबाव नहीं बनाया तो ऐसे ही जाट और राजपूत की लड़ाई का फायदा उठाकर दोनों समाज के नेताओं को शांत कर दिया जाएगा। समय रहते जाग जाइए।
पंजाब पुलिस को मिला था इनपुट
सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में 10 महीने पहले इनपुट मिला था। पंजाब पुलिस ने यह इनपुट राजस्थान पुलिस को भेजा था। इसमें बताया गया था कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है। पंजाब पुलिस ने यहां तक बताया कि उसने हत्या के लिए एक AK 47 तक का इंतजाम कर लिया है।
गोगामेड़ी की जिम्मेदारी संपत नेहरा के साथी ने ली थी
विदेश में बैठे जिस गैंग्स्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव गोगामेड़ी के कत्ल की जिम्मेदारी ली वह संपत नेहरा का साथी रह चुका है। विदेश भागने से पहले रोहित गोदारा ने संपत नेहरा के साथ मिलकर राजस्थान में कई वारदातें की थी। इससे पुलिस को शक है कि रोहित गोदारा के कहने पर संपत नेहरा ने ही हथियार और शूटर अरेंज कर हत्या को अंजाम दिया।
नेहरा और रोहित गोदारा दोनों ही लॉरेंस गैंग के मेंबर हैं। गोगामेड़ी में गैंग्स्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि यह कत्ल हमने करवाया। उसने आरोप लगाया था कि गोगामेड़ी ने उनके दुश्मनों की मदद की।