राजस्थान के चूरू में कार और ट्रक की भयानक टक्कर में छह पुलिस वालों की मौके पर ही मौत हो गई हैं। हादसे के शिकार हुए पुलिसकर्मी नागौर से झुंझुनूं पीएम की चुनावी रैली में जा रहे थे। इसी दौरान वे बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है
हादसा रविवार को सुबह सुबह नेशनल हाईवे नंबर 58 पर सुजानगढ़ के सदर थाना इलाके में कानूता गांव के पास हुआ।
3 की हालत गंभीर
हादसे में गई जान में चार नागौर जिले के खींवसर थाने के और एक जायल थाने का पुलिसकर्मी था। उनकी कार ट्रक के पीछे जा घुसी और कार कबाड़ में बदल गई। हादसे में पुलिस के तीन पुलिस वालों की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीएसपी शकील अहमद ने बताया कि खींवसर (नागौर) थाने के एएसआई रामचंद्र, कांस्टेबल कुंभाराम, कांस्टेबल थानाराम, कांस्टेबल सुरेश मीणा व महिला थाना नागौर के कांस्टेबल महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम और कांस्टेबल सुखाराम दोनों को गंभीर हालत में जोधपुर ले जाया गया है। रास्ते में कांस्टेबल सुखाराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जो मेड़ता सिटी के मोकाला गांव का रहने वाले थे।