जालंधर। जालंधर में एक बार फिर से गोलियां चलने से दहशत फैल गई है। देहात एरिया में आधा दर्जन मामले गोली चलने के सामने आए हैं। रविवार को जालंधर देहात के अंतर्गत आते कस्बा बिलगां के गांव शामपुर बाइक सवार दो युवकों ने खेत में काम करने रहे किसान पर गोलियां चला दी। जिसे पहले नूरमहल के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और बाद में डाक्टरों ने उसे जालंधर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली किसान की गर्दन के पास लगी है। खून ज्यादा बहने के कारण अभी डाक्टर भी कुछ नहीं बता रहे हैं। जिस किसान पर बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई उसकी पहचान लखजीत सिंह के रुप में हुई है।
एसएचओ बिलगां महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मौके से दो खोल बरामद हुए हैं और एक जिंदा कारतूस। गोली क्यों चलाई गई। इस बारे में अभी जानकारी हासिल की जा रही है। किसान के साथ पुरानी रंजिश है इस बारे में भी जांच की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि परिवार से भी पूछताछ की गई । उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं। एसएचओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।