खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना में बीती रात 2:30 बजे किरपाल नगर में स्थित जय महादेव हौजरी फैक्ट्री में खतरनाक आग लग गई। आग देखकर आस-पास के लोगों ने शोर भी मचाया। फैक्ट्री के मालिक ने इस दौरान बताया कि उन्होंने मौके पर ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड़ को दे दी। घटना स्थल पर जैसे ही फायर ब्रिगेड़ पहुंची तो उन्होंने बचाने के लिए काम शुरु कर दिया। 7 घंटे तक मेहनत करने के बाद उन्होंने सुबह आग पर काबू पाया है।
शार्ट सर्कट के कारण लगी आग
जानकारी की मानें तो आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर दमकल अधिकारी ने भी कुछ नहीं बताया है। किरपाल नगर में जब ये हादसा हुआ तो तुरंत लोगों में अफरा तफरी मच गई है। आस-पास की बिल्डिंगों से भी लोग बाहर निकले। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री ग्राउंड के साथ-साथ 4 मंजिल बने हुई है। फैक्ट्री में रखा सारा माल भी जल गया।
करोड़ों का हुआ नुकसान
फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि उसको लोगों के द्वारा पता चला कि उसकी फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री में उसको करोड़ों का नुकसान हो गया है जिस समय उसकी फैक्ट्री में आग लगी तो बंद थी। उसका अंदाजा है कि शार्ट सर्किट लगने के कारण आग लगी है क्योंकि पहले भी कई बार ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग होती रहती है।
चपेट में आई पूरी बिल्डिंग
फायर अधिकारी ने बताया कि रात 2.40 पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली। ऐसे में वह बिना देरी किए हुए आग बुझाने के लिए चले गए। आग इतनी खतरनाक थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को इसने चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड़ की पूरी रात करीबन 64 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही थी और 7 घंटे लगातार कोशिश करने के बाद उन्होंने आग पर कंट्रोल कर लिया।