पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा करने का फैसला ले लिया है। पंजाब पुलिस और किसानों के बीच हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब किसान डल्लेवाल को लेने के लिए लुधियाना जा रहे हैं। इसके बाद वह किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे पर शामिल होंगे।
प्रदर्शन को लेकर एक दिसंबर को लिया जाएगा फैसला
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पंजाब सरकार ने डल्लेवाल को रिहा करने की मांग को मान लिया है। अब वह हमारे साथ खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे में शामिल होंगे। डल्लेवाल के साथ आने पर एक दिसंबर को प्रदर्शन को लेकर आगे फैसला लिया जाएगा।
26 नवंबर को पुलिस ने लिया था हिरासत में
आपको बता दें कि डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण व्रत रखना था। पर उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने रात 2 बजे उन्हें खनौरी बॉर्डर के टेंट से हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। जिसके बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया।