अपनी मांगों को लेकर खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार खराब होती जा रही है। इसी बीच अब उनकी सेहत को लेकर डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की सेहत काफी ज्यादा खराब हो चुकी है, किसी भी समय उनकी किडनी फेल हो सकती है या फिर उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है।
16 दिन से आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल का पिछले 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और उनकी लगातार सेहत खराब होते जा रही है। बीते दिन उनका चैकअप करने आए सरकारी डॉक्टरों को किसानों ने रोक दिया था और कहा था कि पहले डॉक्टर उन चार दिनों की रिपोर्ट और पिछले 15 दिनों तक की गई जांच की रिपोर्ट दें। जब तक हमें सरकार रिपोर्ट नहीं देती है। तब तक वह सरकारी डॉक्टरों की टीम को जांच नहीं करने देंगे।
लगातार कम हो रहा है वजन
डल्लेवाल के आमरण अनशन के कारण उनका वजन लगातार कम होता जा रहा है। ठंड के कारण उनका शरीर और भी कमजोर होता जा रहा है। इसी वजह से वह किसानों को संबोधन भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि उनकी देखभाल के लिए किसान लगे हुए हैं। पर बावजूद इसके उनकी सेहत खराब होते ही जा रही है।
12 दिसंबर की शाम काे खाना न बनाएं
किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 12 दिसंबर को सभी देशवासी शाम का भोजन न बनाएं। साथ ही #WeSupportJagjeetSinghDallewal के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर परिवार सहित तस्वीर साझा करें। 13 तारीख को मोर्चे को 10 महीने हो जाएंगे। ऐसे में वहां पर बड़े समागम होंगे। जबकि 14 को 101 किसानों का तीसरा जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा।