खन्नौरी बॉर्डर पर बैठे 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सोमवार देर रात अचानक सेहत बिगड़ गई। एक घंटे तक वह बेहोश रहे। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा कम हो गया था। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैर पर मालिश की फिर जाकर उन्हें होश आया।
56 तक आ गया था बीपी
डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की रात को पल्स रेट 42 हो गया था। जबकि ब्लड प्रेशर की अपर रेंज 80 तक आ गई थी और लोअर रेंड 56 तक पहुंच गई थी। जबकि इस उम्र में पुरुषों का सामान्य बीपी 133/69 होता है। जिस वजह से वह बेहोश हो गए थे और डॉक्टरों ने उनकी मालिश कर दोबारा होश में लाया, फिर पानी पिलाया।
4 जनवरी को भी खराब हुई थी सेहत
आपको बता दें कि इससे पहले भी डल्लेवाल की सेहत काफी ज्यादा खराब हो चुकी है। 4 जनवरी को महापंचायत में किसानों को संबोधन करने के बाद डल्लेवाल की सेहत खराब हो गई थी और उन्हें चक्कर- उल्टियां आने लगी। उस समय भी उनका ब्लड प्रैशर कम हो गया था। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उल्टियां होने के बाद डल्लेवाल ने पानी पीना छोड़ दिया था। उनकी सेहत काफी कमजोर हो गई थी।