एक महीने से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच करने जा रही डॉक्टरों की टीम का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में सभी का बचाव हो गया है, पर कुछ को मामूली चोटें आई हैं। हादसा पटियाला के गांव जौड़ामाजरा के पास हुआ है। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
हादसे की वीडियो सामने आई है, जिसमें स्कॉर्पियो के पीछे से चल रही कार के डैशबोर्ड कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि एक बस के पीछे स्कॉर्पियो चल रही है। दूसरी लेन पर सामने से 2 गाड़ियां आ रही हैं। अचानक स्कॉर्पियो वाला लापरवाही से अपनी गाड़ी को दूसरी लेन पर ले जाता है, जिससे उसकी एक के बाद एक, सामने से आने वाली दोनों गाड़ियों से टक्कर हो जाती है।
पीएम को पत्र भी लिख चुके हैं डल्लेवाल
जगजीत डल्लेवाल ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखआ है। उन्होंने कहा कि कृषि विषय पर स्थाई समिति की रिपोर्ट के आधार पर MSP गारंटी कानून बनाया जाए। वर्ना उनकी शहादत का इंतजार करें। डल्लेवाल पहले ही आमरण अनशन तोड़ने का इनकार कर चुके हैं।
बेहद नाजुक स्थिति में हैं डल्लेवाल
डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है और वजन भी काफी गिर चुका है। वह सिर्फ पानी पी रहे हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो गई है। उन्हें इन्फेक्शन का खतरा देखते हुए आंदोलन की स्टेज पर शीशे के कमरे में रखा जा रहा है।