गुड मॉर्निंग जी। दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि 12वीं में पढ़ने वालों को 6 हजार रुपए महीने और ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। किसानों ने आज हरियणा के अंबाला की अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा था। लेकिन प्रशासन बैरिकेड्स लगाकर किसानों को हिसार-अंबाला रोड पर ही रोक दिया।
बीते दिन की बड़ी खबरें
सरकार स्टूडेंट्स को 6 से 10 हजार रुपए तक देगी
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि 12वीं में पढ़ने वालों को 6 हजार रुपए महीने और ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, महिला ने बचाई जान
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज अचानक एक 60 साल के बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। जैसे ही हार्ट अटैक आया वह जमीन पर गिर गए। महिला ने तुरंत सीपीआर (cardiopulmonary resuscitation) देना शुरू किया और बुजुर्ग की जान बचा ली। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में तीसरी मंजिल से गिरी महिला, देखें Video
दोस्तों को अपनी दोस्त से मजाक करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। मामला मुंबई के डोंबिवली का है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन
किसानों ने आज हरियणा के अंबाला की अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा था। लेकिन प्रशासन बैरिकेड्स लगाकर किसानों को हिसार-अंबाला रोड पर ही रोक दिया। पढ़ें पूरी खबर
केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। छुट्टी वाले दिन इस मामले पर आज हाईकोर्ट में करीब ढाई घंटे तक बहस चली। पढ़ें पूरी खबर
पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल वैन बुरी तरह पलटी
पंचकूला में बुधवार(17 जुलाई) एक स्कूल की मिनी वैन पलट गई। जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। हादसा सेक्टर 25 पुलिस स्टेशन के पास हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में 2 विदेशी लड़कियों ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग
अमृतसर बस स्टैंड के नजदीक बने होटल की चौथी मंजिल से 2 थाईलैंड की लड़कियों ने छलांग लगा दी। जिससे एक लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दूसरी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में AGTF ने बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 3 गुर्गें पकड़े
पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(AGTF) ने राजस्थान पुलिस व बठिंडा पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 3 सहयोगियों को हथियारों समेत काबू किया है। पढ़ें पूरी खबर
फाजिल्का में बच्चों से भरी स्कूली बस का एक्सीडेंट
फाजिल्का में एक स्कूल बस और टेंपो के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है। यह एक्सीडेंट अबोहर हाईवे पर रामपुरा गांव के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
पंजाब में बारिश होने के बाद बीते दिनों तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने मिली है। आज बुधवार(17 जुलाई) को मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
18 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर ज्येष्ठा नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 −12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:08-15:50 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप पूरे जोश में रहेंगे और अपने कामों को समय से पूरा करेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं।
वृष (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भौतिक शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। कोई सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देगा। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहना होगा।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है। परिवार के लोग अपनी समस्याओं में एकजुट नजर आएंगे।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी की पारिवारिक समस्या के कारण आपका मन परेशान रहेगा।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपने पिताजी से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे और अपनी आय के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण समस्या आएगी।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर आप हिस्सा लेंगे और संतान के विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन धैर्य और साहस से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें और आप अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। व्यावसायिक मामलों में आपको सोच विचारकर आगे बढ़ना होगा।
कर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। शासन सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों को एक नई दिशा देंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे।