हरियाणा के पंचकूला में बुधवार(17 जुलाई) एक स्कूल की मिनी वैन पलट गई। जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। हादसा सेक्टर 25 पुलिस स्टेशन के पास हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि गनीमत रही की किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आसपास के लोग तुरंत इकट्ठे हो गए। लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
4 बच्चे हादसे में जख्मी
इस सड़क हादसे में 4 बच्चों के चेहरे, हाथ और पैर में चोट आई है। घायल बच्चों में से 2 बच्चों को ओजस अस्पताल, एक को डिस्पेंसरी और एक बच्चे को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उधर पुलिस सभी बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर मामले की जांच में जुट गई है।
शीशे तोड़कर बाहर निकाला बच्चों को
लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। स्कूल वैन इतनी बुरी तरह से पलटी की, इसके चारों टायर ऊपर थे और छत जमीन पर लगी थी। हादसे के बाद वे बुरी तरह से डर गए थे।
पुलिस कर रही जांच
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है। बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं।
इससे पहले फाजिल्का में हुआ हादसा
बता दें कि इससे पहले आज पंजाब फाजिल्का में अबोहर हाईवे पर रामपुरा गांव के नजदीक स्कूली बच्चों से भरी बस के साथ सड़क हादसा होने का मामला सामने आया था। जहां बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अचानक आगे आए टेंपो से टकरा गई l
इस घटना के दौरान टेंपो पलट गया, वहीं बस का भी काफी नुकसान हो गयाl बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में काफी बच्चे सवार थे l घटना के दौरान कुछ बच्चों को थोड़ी बहुत चोट लगीl