पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(AGTF) ने राजस्थान पुलिस व बठिंडा पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 3 सहयोगियों को हथियारों समेत काबू किया है। वहीं आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
बता दें कि आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों पर पहले ही आपराधिक इतिहास है।
सहयोगियों को विदेश में बैठे उनके हैंडलर से आदेश मिलते थे, इसके बाद वह वारदातों को अंजाम देते थे। हालांकि इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इसके लिए वह हथियार आदि जुटाने में लगे हुए थे। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ कई बड़े खुलासे होंगे।