फाजिल्का में एक स्कूल बस और टेंपो के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है। यह एक्सीडेंट अबोहर हाईवे पर रामपुरा गांव के पास हुआ। हादसे में बस में बैठे कई बच्चों को चोटें आई हैं, पर गनीमत रही कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।
टैंपों के अचानक सामने आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के सामने अचानक सामने टैंपों आ गया। जिस कारण दोनों में टक्कर हो गई और टैंपों पलट गया। वहीं बस को भी काफी नुकसान हुआ है। जबकि बस में सवार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
टक्कर के बाद टैंपू दूर जाकर गिरा
लोगों ने बताया कि गांव रामपुरा के गुरुद्वारा साहिब में लंगर का कार्यक्रम था। तभी सामने से आ रही बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस ने टेंपो में टक्कर मार दी और टेंपो दूर जाकर पलट गया। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्कूली बच्चों और टैंपो ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
जल्दबाजी के कारण हुआ हादसा
टैंपू ड्राइवर कुणाल ने बताया कि वह पीछे देखकर टैंपू को मोड़ रहा था। इस दौरान स्कूली बस ने तेज स्पीड से उसे टक्कर मार दी। वहीं स्कूल बस ड्राइवर ने बताया कि उसे स्कूल पहुंचने में देरी हो रही थी। जिसकारण जल्दबाजी में यह हादसा हुआ है।