दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को गिरफ्तार हो सकते हैं, यह कहना है दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हो रहे हर काम से डर लगता है। बिजली से डर लगता है, अच्छे स्कूलों से डर लगता है, मोहल्ला क्लीनिक से डर लगता है। इसीलिए भाजपा झूठे केस में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालना चाहती है।
झूठा केस डालकर किया जा सकता है गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसी साजिश के तहत 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन किया है। उनपर झूठा केस लगाकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। मैं भारतीय जनता पार्टी को बता दूं कि हम भारतीय जनता पार्टी से नहीं डरते हैं, जेल जाने से नहीं डरते हैं। हम उनके झूठे केस से नहीं डरते हैं, हम देश के लोगों के लिए, देश के हर आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे।
केजरीवाल के बाद कई नेताओं की हो सकती है गिरफ्तारी
आतिशी ने आगे कहा कि केजरीवाल के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। अगला नंबर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का है। उसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, केरल के सीएम पिनराई विजयन और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन कतार में हैं।
कल भेजा था ईडी ने समन
शराब नीति केस में 30 अक्टूबर को ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा गया है। इससे पहले CBI ने केजरीवाल से अप्रैल में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। CBI ने उनसे 56 सवाल पूछे थे। केजरीवाल ने पूछताछ के बाद कहा था- CBI ने जितने सवाल पूछे, मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।