गुड मॉर्निंग जी।
आज है वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे
पंजाब में 8 मार्च को रहेगी छुट्टी
पंजाब में सरकार ने 8 मार्च को छुट्टी का ऐलान कर दिया है। दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है और राज्य में इस दिन आरक्षित छुट्टी रहती है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में पास्टर बरजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज
मशहूर पास्टर बरजिंदर सिंह के खिलाफ कपूरथला में एक महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया। महिला ने पुलिस में दी शिकायत में अपनी जान को खतरा भी बताया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में लंगर सेवा करके आ रहे दंपति पर हमलावरों ने मारी गोलियां
बटाला के सरवाली गांव में लंगर सेवा करके लौट रहे पति-पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मार दी। जिसमें दोनों पति-पत्नी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में शादी प्रोग्राम के दौरान हवाई फायरिंग
जाब में गन कल्चर को रोकने के लिए सरकार ने हथियारों और फायरिंग करते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने पर पाबंदी लगाई हुई है। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों की टक्कर से 4 की मौ'त
राजस्थान में बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने 2 बाइक पर जा रहे 4 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में नशा तस्कर के घर पर चला का बुल्डोजर
जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के घर पर बुल्डोजर चलाया है। देहात पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई फिल्लौर के अपरा में की गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर पुलिस ने 2 गैंगस्टर का किया एनकाउंटर
जालंधर के सुच्ची पिंड में पुलिस ने सुबह-सुबह 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
व्यूनाउ कंपनी के CEO और उसकी पत्नी अरेस्ट
जालंधर ईडी की टीम ने VIEWNOW MARKETING SERVICES LTD के सीईओ और उनकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को राज्य में मौसम साफ रहेगा, पर शाम होते-होते कई इलाकों में बारिश के आसार हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में आज लगेगा बिजली का लंबा कट
जालंधर में आज कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहने वाली है। जिसमें शिव मंदिर जीटी रोड, न्यू एस्टेट, बुलंदपुर रोड, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, पठानकोट रोड के आस-पास सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
3 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:09 -12:56 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 08:13 − 09:40 मिनट तक है। चंद्रमा मेष राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपकी लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं पूरी होगी। आपको अपने कामो के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा। आप किसी के कहने में या दिखावे में आकर अत्यधिक धन खर्च करने से बचे। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अचानक से लाभ दिलाने वाला रहेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो उनके प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको किसी से कोई बात बोलने से पहले सोचना होगा। आप किसी प्रॉपर्टी को लेकर कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको वाहन थोड़ा सावधान रहकर चलना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहना होगा। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको किसी काम को लेकर अपने भाइयों से सलाह लेनी पड़ सकती हैं। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे आपको खुशी होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आप दूसरों के मामले में सोच समझकर बोले। आपको अपने ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है। घर में किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। आप नयी चीजों की खरीदारी करेंगे। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में जा सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढाने वाला रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे, तो आपको कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आपका कोई पुरानी लेनदेन चुकता होगा। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोग अपनी वाणी से काफी कुछ पा सकते हैं। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको बिजनेस की किसी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। बिजनेस में आपको रुका हुआ धन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अच्छा धन कमाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। बॉस आपके दिए सुझावों का स्वागत करेंगे। किसी नए वाहन की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आपने दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करेंगे तो इससे आपको समस्या आएगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी विरोधी की बातों में ना आएं। जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपनी वाणी व्यवहार पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके कामों में आपके बॉस आपका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को अच्छा जन समर्थन मिलेगा।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातको के रुके हुए काम पूरे होंगे, जो आपको खुशी देंगे। आध्यात्म के कार्यों में आपको काफी रुचि रहेगी। महिला मित्र से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों में सहजता बनाए रखनी होगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पुण्य कार्यों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। जो लोग सिंगल हैं, उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपको अपने कामों पर फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज के दिन आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि कोई टेंशन हो सकती है। पिताजी से आप काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। आपके कुछ अनोखे प्रयास रंग लाएंगे और आप अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आप अपने घर में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे।