राजस्थान में बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने 2 बाइक पर जा रहे 4 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियों चला रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। हादसा शनिवार देर रात 2 बजे के आस-पास हुआ है। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, राहुल, श्यामलाल और गोरधन के रूप में हुई है।
शादी से लौट रहे थे चारों
SHO विकास बिश्नोई ने बताया कि चारों दोस्त शादी से काम करके अपने गांव नाल लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में चारों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के पहिए तक निकल गए। पोस्टमॉर्टम करवाकर चारों के शव परिजन को सौंप दिए।
पूरे गांव में मातम का माहौल
हादसे के बाद पूरे नाल गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों को इस यकीन पर नहीं हो रहा है। चारों का रविवार अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं। वहीं गांव के लोगों ने आरोपी ड्राइवर के पकड़ने की मांग की है।