जालंधर के सुच्ची पिंड में पुलिस ने सुबह-सुबह 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गैंगस्टर सोनू खत्री के गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को पकड़ लिया है।
गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गैंगस्टरों ने चलाई गोलियां
शुरूआती जानकारी के मुताबिक CIA पुलिस स्टाफ को गैंगस्टरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने रेड कर दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की। पर दोनों गैंगस्टरों ने पुलिस को देखते हुए उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की।
दोनों तरफ से चली 10 राउंड गोलियां
इस एनकाउंटर में गैंगस्टरों और पुलिस दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें पुलिस मुलाजिम बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया।
गैंगस्टरों को अस्पताल ले जाया गया
एनकाउंटर में जख्मी हुए दोनों गैंगस्टरों को पुलिस अस्पताल ले गई है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस के उच्च अधिकारी भी जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे।
सब इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में वांडेट थे आरोपी -CP
इस मामले पर जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि दो लड़के रामामंडी में वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। दोनों को ट्रैप लगाकर 15 राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा है। दोनों के नाम सुखविंदर और हरप्रीत है। दोनों जम्मू-कश्मीर में पिछले साल अप्रैल महीने में सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के मामले में वांटेड हैं। दोनों से हथियार भी बरामद किया गया है। शुरूआती जांच में यह भी सामने आया कि सुखविंदर सिंह पर एक और मामला दर्ज है और वह उसमें वांटेड है।