जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के घर पर बुल्डोजर चलाया है। देहात पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई फिल्लौर के अपरा में की गई है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस ने नशे की तस्करी से बनाए गए घर को मिट्टी में मिला दिया। नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई पूरे पंजाब में की जा रही है।
पंचायती जमीन पर किया था कब्जा
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि फिल्लौर में नशा तस्कर जसबीर शीरा के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। शीरा के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और इसने यहां पर पंचायती जमीन पर कब्जा कर घर बनाया हुआ था। जब इस बारे में बीडीपीओ द्वारा हमारी पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।
नशा तस्करों के खिलाफ होती रहेगी
एसएसपी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से मीटिंग के बाद वॉन ऑन ड्रग्स मुहिम चलाई जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही नशे के पैसों से बनाई गई उसकी संपत्ति भी धाराशायी किया जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।