फिल्लौर में महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। महिला को विदेशी नंबर से फोन कर चार लाख रुपए ठग लिए गए। आरोपी ने अपने आप को ऑस्ट्रेलिया में उनके बेटे का दोस्त बता पैसे मांग लिए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने खुद आरोपी के अकाउंट में पैसे जमा करवाए।
आरोपी ने अपने आप को उनके बेटे का दोस्त बात कर उक्त पैसे लिए। मामले की शिकायत देहात पुलिस को दे दी गई है। देहात पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।
आरोपी ने मांगे थे 9 लाख रुपए
फिल्लौर के संघ ढ़ेसिया गांव की पीड़ित भलविंदर कौर ने बताया कि बीते दिन उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया था। जिसने कहा कि वह उनके बेटे जसप्रीत का दोस्त मनदीप बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि उसने लुधियाना में एक दो मंजिल मकान पसंद किया है। उसके लिए उसे पैसे की जरूरत है। आरोपी ने पहले करीब 9 लाख रुपए की मांगे थे।
पैसे मिलने के बाद आरोपी किया धन्यवाद
आरोपी ने भलविंदर को अकाउंट नंबर दिया और कहा वह जल्द पैसे लौटा देगा। पीड़ित महिला ने बैंक जाकर खाते अपने खाते से आरोपी के खाते में करीब चार लाख रुपए जमा करवा दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने फोन कर धन्यवाद किया।
बेटे का फोन आया तो साइबर ठगी का पता चला
पीड़ित महिला ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से उनके बेटे जसप्रीत का फोन आया तो उन्होंने सारी घटना के बारे में अपने बेटे को बताया। बेटे ने फिर दोस्त मनदीप को फोन कर पैसे लेने के बारे में पता किया। फिर पता चला कि मनदीप ने पैसे मांगे ही नहीं थे। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने देहात पुलिस को दी।